Home » आगरा में पहली स्वचालित रैंडम एक्सेस इम्यूनो हेमोटोलॉजी मशीन, ब्लड डोनर और मरीज़ को होगी आसानी

आगरा में पहली स्वचालित रैंडम एक्सेस इम्यूनो हेमोटोलॉजी मशीन, ब्लड डोनर और मरीज़ को होगी आसानी

by admin

आगरा। कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक पर मानव सेवा हेतु क़्वालिस ईवो (स्वचालित रैंडम एक्सेस इम्यूनो हेमोटोलॉजी मशीन) व संस्था ने ऑनलाइन वेबसाइट का लोकार्पण खेरागढ़ के विधायक महेश कुमार गोयल ने फीता काट कर किया। लोकार्पण के बाद विधायक महेश गोयल ने मशीन के बारे में पूरी जानकारी ली और देखा कि किस तरह से मशीन से चंद सेकंड में डोनर द्वारा दिये गए ब्लड का हर तरह से जांच हो सकेगी।

विधायक महेश गोयल ने बताया कि लोकहितम ब्लड बैंक पर पहली बार ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड क्रॉसमैचिंग तथा एंटीबाडी स्क्रीनिंग का स्वचालित मशीन से परिक्षण होकर मरीज की बॉडी की जरुरत को देख कर दिया जायेगा ताकि भविष्य में किसी भी तरह की कोई भी समस्या का सामना उसे न करना पड़े ।

अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि ये क़्वालिस ईवो मशीन आगरा मंडल में पहली मशीन है। अब संस्था की वेबसाइट जल्द से जल्द रोगियों को रक्त उपलब्ध करने के लिए ऑनलाइन साईट पर रजिस्ट्रेशन करा कर कही से भी प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू करा सकते है। वेबसाइट पर शहर में लगने वाले आगामी रक्त शिविर की जानकारी तथा शिवर आयोजित करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल व संचालन महामंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक विष्णु भगवान गोयल, कोषाध्यक्ष केके अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शरद मित्तल, रोहित अग्रवाल, दिनेश मंगल, राकेश जैन, विजय खन्ना, रवि अग्रवाल, राजेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles