Home » पत्रकार और पुलिस एकादश के बीच हुआ मैच, पत्रकारों ने पुलिस एकादश को हराया

पत्रकार और पुलिस एकादश के बीच हुआ मैच, पत्रकारों ने पुलिस एकादश को हराया

by admin

फतेहाबाद। राजकीय महाविद्यालय ग्राउंड में पत्रकार एकादश और पुलिस एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस मैत्री मैच में पत्रकारों की टीम ने पुलिस एकादश को 8 विकेट से हराकर आदर्श पत्रकार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने वाले पत्रकार एकादश को पुलिस एकादश द्वारा 20 ओवरों में 112 रन का दिया लक्ष्य दिया गया। जिसमें पुलिस एकादश की ओर से खेलते हुए ओपनिंग बल्लेबाज श्रीकांत ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने 6 विकेट के रहते 18 ओवर में जीत हासिल कर ली।

पत्रकार एकादश की और से शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन तथा 4 विकेट लेने वाले ऑल राउंडर नरेंद्र वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैन ऑफ द मैच पत्रकार एकादश के नरेंद्र वर्मा को मिला व सर्वधिक 6 छक्के मारने वाले पुलिस एकादश के श्रीकांत को श्यामवीर गुर्जर ने 2100 नगद पुरस्कार प्रदान किया। मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले पुलिस एकादश के खिलाड़ी श्रीकांत को क्षेत्रीय विधायक जीतेंद्र वर्मा द्वारा ₹2100 का नगद पुरस्कार दिया गया।

मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता पुलिस एकादस टीम सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्रिकेट मैच में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राम कुमार शर्मा, अरविंद वर्मा, आलोक वाछरवार, डॉक्टर बिजेंद्र शर्मा , राजेश कुशवाह, अनिल गुर्जर , विपुल लोहिया, नरेश फौजी, संजय, प्रदीप मोहनिया, मैच में कमेंट्री शमशाद अली, अंपायरिंग डॉ कृष्ण मुरारी शर्मा और अमित आर्यन द्वारा की ग

Related Articles