Home » घरों के ऊपर गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

घरों के ऊपर गुजर रही हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

by admin
Fire caused by breaking of the tension line passing over the houses, stirring up villagers

Agra. थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव कौंध में बीती रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजरी हाई-टेंशन विद्युत लाइन में अचानक से फॉल्ट हुआ, हाई-टेंशन विद्युत लाइन टूट कर गिर गयी और आग लगने लगी। गनीमत रही कि हाई-टेंशन विद्युत लाइन में फॉल्ट होने पर सप्लाई बंद हो गयी नही तो किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता था।

पिढौरा के कौंध निवासी धर्मवीर सिंह एवं साहिब सिंह के मकान के ऊपर से 11,000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। शनिवार रात को घर में महिलाएं खाना बना रही थी, बच्चे बुजुर्ग चारपाई पर बैठे हुए थे, तभी अचानक विद्युत हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ और लाइन टूट कर घरों के ऊपर जा गिरी। जमीन पर विद्युत लाइन गिरते ही आग लगने लगी। घर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना को लेकर ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और विद्युत कर्मियों को लाइन टूटने के बारे में अवगत कराया जिस पर बिजली घर से विद्युत लाइन को काट दिया गया।

परिजनों का कहना था शिकायत करने के बावजूद मौके पर कोई भी विद्युत कर्मी नहीं पहुंचा। गनीमत रही कि विद्युत हाई टेंशन लाइन टूट कर गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विद्युत लाइन की चपेट में परिवार का कोई भी सदस्य आ जाता तो उसके साथ अनहोनी हो सकती थी। घरों के ऊपर से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए कई बार विद्युत अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई है मगर विद्युत लाइन को नहीं हटाया गया। परिवार के लोगों ने विद्युत हाईटेंशन लाइन हटवाने की प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles