Agra. ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हे मंच देने के उद्देश्य को लेकर आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ सोमवार को हो गया। सांसद राजकुमार चाहर ने इस खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया। इस खेल प्रतिस्पर्धा में ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपना दमखम दिखाया। इस खेल प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन मे शहर के साथ ही देहात के लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कबड्डी प्रतिस्पर्धा के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता:-
फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत कबड्डी खेल के साथ हुई। कबड्डी खेल का आयोजन बिचपुरी स्थित विजय इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।
ये प्रतियोगिताएं होगी आयोजित:-
17नवंबर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक अछनेरा,फतेहपुर सीकरी के खेल
मौनी बाबा खेल मैदान किरावली पर होंगे।
19नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक बाह, पिनाहट,जैतपुर
जरार खेल मैदान बाह में होंगे।
20 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक शमशाबाद,फतेहाबाद
माउंट लिटेरा स्कूल शमशाबाद रोड पर होंगे।
ब्लॉक स्तर की टीमों ने लिया भाग:-
फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद खेल स्पर्धा में ब्लॉक स्तर की टीमें भाग ले रही है। सांसद राज कुमार चाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमें कबड्डी के साथ ही एथलेटिक्स, खो-खो, क्रिकेट, बास्केटबॉल, कुश्ती आदि खेलो का आयोजन किया जायेगा। सका फाइनल 27 और 28 तारीख को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा।