Home » सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंची बबीता फोगाट, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर को देख कुश्ती पहलवानों के खिल उठे चेहरे

सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंची बबीता फोगाट, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर को देख कुश्ती पहलवानों के खिल उठे चेहरे

by admin
Babita Phogat arrived to encourage the players in MP sports competition, the faces of wrestling wrestlers blossomed

आगरा। कुश्ती पहलवानों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनके बीच में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट पहुंची। बबीता फोगाट को देखकर हर खिलाड़ी उनके साथ फोटो खिंचवाने को लालायित नजर आया क्योंकि जिस खेल को वह खेल रहे हैं उस खेल की तो वह अंतरराष्ट्रीय चैंपियन थी इस दौरान बबीता फोगाट ने सभी कुश्ती खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जमकर खेलने की बात कही।

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए पहुंची। उनके साथ हॉकी ओलंपियन रोमियो जेम्स और राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल व मधु बघेल ने बबीता फोगाट को पीतल की गदा भेंट कर सम्मानित किया उनके साथ डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Babita Phogat arrived to encourage the players in MP sports competition, the faces of wrestling wrestlers blossomed

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर लोकसभा क्षेत्र में शुरू की गई सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की सराहना की। उनका कहना था कि खिलाड़ियों को मंच देने के लिए यह नई पहल की गई है इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी खेलो दिल से खेलना और पूरी मेहनत लगन और ताकत के साथ कुश्ती के दंगल में उतरना तभी आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने अपने खेल के जीवन के कुछ पलों को भी खिलाड़ियों के साथ साझा किया।

Related Articles