Agra. जूता कारीगर पर जूता कारखाने के मालिक व कर्मचारियों ने जान लेवा हमला बोला दिया। लहूलुहान अवस्था में दो लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज और मेडिकल के लिए लाया गया था। दोनों युवकों के सिर फटे हुए थे। साथ ही नाक में भी गंभीर चोट थी। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल के बाद घायल बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए।
पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र में सनी नाम का युवक परिवार के साथ रहता है जो जूता कारीगर है। घायल अवस्था में पहुँचे सनी ने बताया कि वह एक कारखाने से जूते के अपर बनाने का काम लेकर आया था। जिससे काम लिया था उसने जूते का पैर सामने रहने वाले उदय और देवू से लेने की बात कही। देवू और उदय का जूते का कारखाना है। उन्होंने पैर देने से मना कर दिया। दोबारा मांगने पर उदय देवू भोला सहित आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया।
घर में मौजूद भाई बहन माँ पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और भाई व मुझ पर बांक से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में भाई का सिर तीन जगह से फट गया और उसके भी सिर के साथ साथ नाक में चोट आई। शिकायत करने पर पुलिस पहुँची जो इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन की हालत खराब है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT