Home » रेल अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, वसूले 1.76 लाख रुपये जुर्माना

रेल अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, वसूले 1.76 लाख रुपये जुर्माना

by admin

Agra. बिना किसी कारण के चैन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा रेल मंडल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन महीनों में इस अभियान के अंतर्गत लगभग 507 ऐसे यात्रियों पर कार्यवाही हुई है जिन्होने बेवजह चलती ट्रेन में अलार्म चेन खिंची है। इनसे लगभग 176465 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

आपकों बताते चले कि चलती ट्रेन में बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग करना दंडनीय अपराध है। इसके प्रति रेलवे यात्रियों को जागरूक भी बनाता है लेकिन इसके बावजूद कुछ यात्री बिना किसी कारण के चैन पुलिंग करते है जिससें ट्रेन की रफ्तार और उसके संचालन पर फर्क पड़ता है। ट्रेन अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुँच पाती है।

ट्रेनों में बढ़ रही चैन पुलिंग को लेकर रेलवे गंभीर हुआ और आगरा रेल मंडल तेज प्रकाश अग्रवाल व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिनव जैन के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। 1 जुलाई से 30 सितम्बर -2023 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध 507 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 176465/- रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 139 लोगों पर कार्यवाही कर 21185/- रु., मथुरा जं. स्टेशन पर 341 लोगों पर कार्यवाही कर 140880/- रु. धौलपुर स्टेशन पर 27 लोंगो पर कार्यवाही कर 14400/- रु का जुर्माना वसूला गया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment