Home » आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश हुए घायल

आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश हुए घायल

by admin

Agra. आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा पुलिस ने स्कूल में दंपति को बंधक बना कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की बदमाशों से मतभेद हुई थी जिसमें दो बदमाश घायल हुआ और पुलिस ने घेरा बंदी कर चार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के पचगाई पट्टी में स्थित सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को और जाम दिया था। इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की आला अधिकारियों ने कई टीमों को लगाया था।

एसओजी सर्विलांस और थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक सर्विलांस टीम को बदमाशों की जानकारी हुई थी जिस पर थाना पुलिस के साथ मिलकर स्थान पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग की जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी और कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों स्कूल में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं। इस पर एसोसिएट सर्वेक्षण और थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को देखकर उनमें से दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं।

बदमाशों से ₹10000 नगद, अवैध असलाह और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। स्कूल से लूटा गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ में भी जुट गई हैं।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment