आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, बल्केश्वर में कला संकाय की छात्राओं की विदाई एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्मला दीक्षित सदस्य राज्य महिला आयोग, महाविद्यालय सचिव मनमोहन चावला और प्राचार्य डॉ मोहिनी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें समूह नृत्य, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, कैटवॉक आदि प्रमुख थे।
महाविद्यालय में वर्ष भर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए इसके साथ ही वाणिज्य संकाय की मेधावी छात्राओं को साइकिल भेंट की गई। सर्वाधिक उपस्थिति कैरियर अचीवर्स स्टूडेंट ऑफ द ईयर आदि के लिए छात्राओं को शील्ड भी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की एवं उन को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं हमारे देश की भावी नागरिक हैं। वे दो परिवारों को शिक्षित सुसंस्कृत एवं संस्कारवान बनाने वाली है। यह शिक्षित होंगी तो हमारा समाज व देश सशक्त एवं समृद्ध होगा
महाविद्यालय सचिव एवं प्राचार्य द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ सुषमा सत्संगी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कला संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ राखी अस्थाना द्वारा किया गया