Home » शानदार पहल: फतेहपुर सीकरी सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को दी 300 पीपीई किट, सुरक्षित बनेंगे कोरोना फ़ाइटर्स

शानदार पहल: फतेहपुर सीकरी सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को दी 300 पीपीई किट, सुरक्षित बनेंगे कोरोना फ़ाइटर्स

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ने वाले और कोरोना फाइटर्स कहे जाने वाले चिकित्सा विभाग और उनके कर्मचारियों के लिए आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर ने पीपीई किट का वितरण किया है। आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मरीजों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पीपीई किट होना अति आवश्यक है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी संक्रमित ना हो।

आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स को 300 पीपीई किट सौंपी है। आगरा फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि यह पीपीई किट उनके मित्र के सहयोग से दिल्ली से मंगवाई गई हैं। जिन्हें आगरा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को वितरित किया गया है।

इस मौके पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स ने आगरा फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को धन्यवाद भी दिया है। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को पीपई किट की बेहद आवश्यकता थी। यह भी देखा जा रहा था कि विभाग में पीपीई किट की कमी आ रही थी लेकिन अब सांसद के सहयोग से कोरोना फाइटर पीपीई किट के जरिए कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को बिना किसी डर के साथ ले जा सकेंगे।

आगरा में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम सारी सहयोगी संस्थाएं भी आगे आई हैं। जिसमें भोजन वितरण राशन वितरण और रोजमर्रा की वस्तुएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में आगरा फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस से लड़ने और संक्रमित लोगों को ले जाने के लिए 300 पीपीई किट उपलब्ध कराई है। दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग को सीधे मदद के तौर पर पीपीई किट की मदद करने वाले वे पहले सांसद हैं।

Related Articles