Home » आगरा में कोरोना के नए 8 मामले, कांटेक्ट या ट्रैवल हिस्ट्री न मिलने से प्रशासन में हड़कंप

आगरा में कोरोना के नए 8 मामले, कांटेक्ट या ट्रैवल हिस्ट्री न मिलने से प्रशासन में हड़कंप

by admin

आगरा। केजीएमयू लखनऊ से जारी हुई रिपोर्ट में आगरा में कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इन नए मामले में कुछ मामले ऐसे हैं जिनकी कोई ऐसी हिस्ट्री नहीं है जिससे ये पता लग सके कि ये किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इन मामलों ने प्रशासन के होश उड़ा रखे हैं जिसके बाद पड़ताल करने के लिए टीम सक्रिय हो गयी है। वहीं 8 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 335 पहुंच गई है।

गुरुवार सुबह आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज के जो 8 नए मामले आए हैं उनमें विजय नगर कॉलोनी निवासी युवक और उसकी पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई है। सुल्तानगंज पुलिया निवासी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत 53 साल के मरीज को सर्दी जुकाम होने पर जांच कराई गई थी, उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव आया है। आगरा के यमुना ब्रिज क्षेत्र में खेती का काम करने वाले मरीज को सर्दी जुकाम और बुखार आ रहा था, इनमें भी कोरोना पॉ​जिटिव है।
डायलिसिस मरीज के संपर्क में आने वाले में भी पुष्टि
25 साल की एटा निवासी महिला डायलिसिस मरीज के संपर्क में आई थी, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कौशलपुर बाईपास के 27 साल के युवक और गरीब नगर मस्ता की बगीची के 25 साल के पुरुष में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

उक्त मामलों को देखा जाए तो अब ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनकी कोई कांटेक्ट या ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है लेकिन जांच के बाद वे कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। इसके चलते प्रशासन की हवाइयां उड़ी हुई हैं और जांच-पड़ताल के लिए टीम लगा दी है।

वहीं आगरा में लगातार कोरोना के नए मामले लगातार बढ रहे हैं, ऐसे में मरीजों की संख्या बढ गई है, एसएन मेडिकल कॉलेज में 66 मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या बढने के बाद इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या कम रहे। इसके साथ ही आस पास के जिलों में भी मरीज भेजे जाएंगे।

Related Articles