आगरा। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के ताल पर खालसा साजना दिवस के अवसर पर कथा एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए एवं सरवत के भले के लिए मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा अरदास की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सोदर की चौकी रहिरास साहिब जी के पाठ से की गई। गुरुद्वारा गुरु के ताल के हजूरी रागी भाई जगतार सिंह ने आरती व गुरबाणी के कीर्तन गाये। उन्होंने ‘वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला’ शब्द का गायन किया। ‘श्री हरि किशन धियाइए जिस दिठे सब दुख जाए’ का गायन करते हुए कहा कि परमात्मा का नाम लेने से ही इंसान के दुख तकलीफ दूर होते है।
ज्ञानी केवल सिंह ने सिक्खों के प्रसिद्ध ग्रंथ सूरज प्रकाश की कथा की। वैशाखी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन श्री गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ।
इस अवसर आगरा के सांसद ने एस पी सिंह बघेल गुरुद्वारा माथा टेक कर इस महामारी से देश के बचाव की कामना की। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि आगरा के सभी गुरु नानक लेवा संगत से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई। कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण पूरे कार्यक्रम का गुरु के ताल के फेसबुक पेज पर सीधा लाइव किया गया।