Home » बिना चिकित्सकों के अस्पताल चलाने पर हॉस्पिटल और क्लीनिक सील, संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

बिना चिकित्सकों के अस्पताल चलाने पर हॉस्पिटल और क्लीनिक सील, संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

by admin

आगरा। कस्बा फतेहाबाद में बिना चिकित्सकों के हॉस्पिटल संचालन करने पर एसडीएम फतेहाबाद ने कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।पुलिस को देखकर वहां इलाज कर रहे करा रहे सभी मरीज भाग खड़े हुए, कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम फतेहाबाद को सूचना मिली कि फतेहाबाद के फिरोजाबाद रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में बिना चिकित्सकों की मौजूदगी के मरीजों का इलाज चल रहा है तथा मेडिकल स्टोर भी संचालित है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अस्पताल की वीडियोग्राफी शुरू की जिसको देखकर मरीज भाग खड़े हुए। वहीं एसडीएम के पहुंचने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। संचालक लक्ष्मी नारायण के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।

इसके बाद टीम फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवान कला पहुंची जहां संचालित एक क्लीनिक को सील कर दिया, उसके संचालक रजनीश खटाना के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीएम फतेहाबाद एम. अरुन्मोली ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद क्लीनिक को सील कर दिया गया है, इनके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को जानकारी दे दी गई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार और इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles