आगरा। भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। तापमान भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिसके चलते पशु पक्षी और म इंसान सभी हल्कान नजर आ रहे है। इस भीषण गर्मी के कारण आगरा के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब तो हीटवेव के केस भी जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हीटवेव को लेकर आगरा के जिला अस्पताल प्रशासन ने भी सारे इंतजाम को दुरुस्त बना रखे हैं।
बनाया गया कोल्ड वार्ड
हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले सी अलर्ट जारी कर दिया गया था और सरकार की ओर से हर जिला अस्पताल में हीटवेव के मरीज को लेकर कोल्ड वार्ड बनाए जाने की निर्देश दिए गए थे। जिन्हें आगरा जिला अस्पताल प्रशासन ने अमली जामा पहना दिया है। जिला अस्पताल में 6 बेड का कोल्डवार्ड बनाया गया है जिसमें एसी लगा हुआ है। ऑक्सीजन की व्यवस्था है। आईस पैक भी रखे गए हैं साथ ही ओआरएस की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं चिकित्सा उपचार से संबंधित सारी दवाइयां भी इस वार्ड में मौजूद है।
लगभग पांच मरीज हुए भर्ती
आगरा के जिला अस्पताल में बनाए गए कोल्ड वार्ड में लगभग 5 मरीज भर्ती हैं। हीटवेव की चपेट में सबसे ज्यादा बुजुर्ग और छोटे बच्चे आ रहे हैं। हालांकि कोल्ड वार्ड में बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक है। जिला अस्पताल प्रशासन ने कोल्ड वार्ड को एसी युक्त बनाया है जिसमें 6 मरीज के लिए व्यवस्था की गई है। हीट वेव्स से संबंधित चिकित्सक व दवाइयां मौजूद हैं। वार्ड की देखरेख कर्मचारी हरिओम यादव कर रहे हैं जो चिकित्सक द्वारा निर्देशित किए गए इलाज को मरीजों को मुहैया करा रहे हैं।