Home » बुजुर्ग महिला ने मानसिक रोगी बेटी की दवाई के लिए लगाई मदद की गुहार तो पुलिस ने निभाया धर्म

बुजुर्ग महिला ने मानसिक रोगी बेटी की दवाई के लिए लगाई मदद की गुहार तो पुलिस ने निभाया धर्म

by admin

आगरा। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में सख़्ती की गई है जिस चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस लॉक डाउन में भी पुलिस लोगों की मददगार बन रही है। एक बुजुर्ग महिला अपनी मानसिक रोगी बेटी के लिए दवा लेने के लिए बाहर निकली और पुलिस से दवा लाने की गुहार लगायी तो पुलिस उसकी बेटी की दवा लेकर घर पहुँची और बुजुर्ग महिला की बेटी को दवा दी।

मामला थाना इरादत नगर के लुहेटा गांव का है। गांव की एक बुजुर्ग महिला मलोदा पत्नी जयसिंह ने पुलिस से अपनी मानसिक रोगी बेटी की दवा के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई थी। उसने बताया कि दवा न खाने से बेटी को दौड़े पड़ते है। उसने थाना प्रभारी को बताया कि पति बीमार है और लॉक डाउन के कारण वह अपनी बेटी की दवा लेने के लिए आगरा नहीं जा सकती। थाना प्रभारी ने दवा का पर्चा लेकर आगरा से दवा मंगवाई और पीड़िता के घर महिला कांस्टेबल के साथ खुद देने के लिए पहुँचे।

थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने महिला कांस्टेबल के माध्यम से मानसिक रोगी को दवा दी और मौके पर खिलवाई भी। दवा खाने से बेटी को राहत मिलने पर बुजुर्ग महिला और उसके पति ने पुलिस को धन्यवाद दिया तो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की सराहना की।

Related Articles