Mathura. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैले ‘रहस्यमयी बुखार’ ने मथुरा के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। मथुरा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे कोंह में 10, जचोदा में 2 और जनसुटी में एक मौत हुई है। मरने वालों में 10 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की मौत से लोग डर कर गांव छोड़कर जा रहे हैं। मथुरा के फरह ब्लाक के ग्राम कोंह में ‘रहस्यमयी बुखार’ का इतना खौफ है कि गांव के अधिकांश परिवार अपने बच्चों को लेकर पलायन कर चुके हैं।
इस बीच कोंह से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको भावुक कर दिया है। इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति सीएमओ के पैरों में गिरकर अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
कोह में डेंगू-बुखार से बच्चों की मौत के बाद सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता जब गांव पहुंचीं तो एक बुजुर्ग सीएमओ के पैरों पर गिर गया। बुजुर्ग ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को समझाया। सीएमओ ने विश्वास दिलाया कि मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
इसी तरह डीपीआरओ किरण चौधरी के सामने मृतक बच्चे की मां बिलख पड़ी। बुखार से राजा नामक बच्चे की मौत हो गई थी। डीपीआरओ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची तो मृतक की मां उनके गले चिपट रो पड़ी। महिलाओं ने उसे किसी तरह से संभाला। दोनों वीडियो 3-4 दिन पुराने हैं। दिल को झकझोरने वाले ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।