आगरा. 4 जनवरी 2024। ‘जो काम सरकार को करना चाहिए है वो शहर के सामाजिक संगठन कर रहे हैं। कई बार पात्र लोग रह जाते हैं और अपात्र एक नहीं कई बार योजनाओं का लाभ उठा ले जाते हैं। दिव्यांगों के पैसों को भी खा जाना, यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।’ मुख्य अतिथि कैबिनेट राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने यह बात लंगड़े की चौकी चौराहा स्थित हरदयाल विकलांग केन्द्र में 26 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सहयोगी संस्था श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (न्यू दिल्ली) द्वारा आयोजित नि:शुल्क सहायता शिविर में कही।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को दी जाने वाली सहायता को आधार कोर्ट से जोड़ देना चाहिए, जिससे पात्र लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने हरदयाल विकलांग केन्द्र को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए देश के तीन दिव्यांग जिलाधिकारयों सहति कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दिव्यांगों को सराकरी नौकरी व शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से अध्यक्ष पीआर मेहता ने बताया कि विश्व में अब तक 22 लाख विकलांगों को सेवा दे चुके हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण के बाद 5-6 जनवरी को सभी चयनित लोगों को नि:शुल्क कैलीपर, लिम्ब, बैसाखी व ट्राइसाइकिल प्रदान की जाएंगी। हरदयाल विकलांग केन्द्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जल्द ही केन्द्र में अन्य सुविधाएं भी प्रारम्भ की जाएंगी।
लॉयन्स क्लब प्रयास व माया मित्तल चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा सवा लाख की धनराशि का चेक हरदयाल विकलांग केन्द्र को प्रदान किया गया। शिविर में कुल 130 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 34 एएफओ, केएएफओ, 24 लिम्ब, 5 बैसाखी, 42 कैलीपर रिपेयरिंग, 2 ट्राईसाइकिल 20 फिजियोथैरपी की गईं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से किशोर खन्ना, जितेन्द्र चौहान, संजीव मित्तल, प्रदीप जुनेजा, दिनेश गुप्ता, अमिता गर्ग, नीरू अग्रवाल, आशू मित्तल आदि उपस्थित रहे।