Home » बेहतर चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में आगरा के इस अस्पताल को अमेरिकन कंपनी से मिला अवार्ड

बेहतर चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में आगरा के इस अस्पताल को अमेरिकन कंपनी से मिला अवार्ड

by admin

आगरा। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा, साफ-सफाई और विभिन्न मनकों के पूरा होने पर अमेरिकन कंपनी जे पाई को की ओर से दिया जाने वाला अवार्ड इस बार आगरा के इंदिरापुरम स्थित पब्लिक वेलफेयर हॉस्पिटल को मिला है। इस अवार्ड की सेरेमनी दिल्ली में आयोजित हुई थी। जिसमें आगरा के इस हॉस्पिटल की चिकित्सक कहकशा खान को यह अवार्ड मिला है।

जे पाई को कंपनी ने चिकित्सक कहकशा खान को एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा है। इस अवार्ड के मिलने से चिकित्सक कहकशा खान काफी उत्साहित है। कहकशा खान आगरा की पहली चिकित्सक है जिन्हें यह अवार्ड मिला है और उनकी वजह से आगरा का मान बड़ा है।

चिकित्सक कहकशा खान का कहना है कि इस अवार्ड ने हॉस्पिटल की साख को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस अवार्ड के मिलने के बाद मरीजों का विश्वास हॉस्पिटल पर और ज्यादा बढ़ेगा।

चिकित्सकों ने बताया कि जे पाई को एक अमेरिकन कपनी है जो भारत में मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने वाले अस्पतालों को अपने मान्यता अवार्ड से नवाजती है। इस दौरान मौजूद डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ जयदीप मल्होत्रा ने चिकित्सक कहकशा खान को बधाई भी दी।

Related Articles

Leave a Comment