आगरा जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल की जमीन को भू माफियाओं द्वारा क़ब्जाने का प्रयास किया गया है। जिसे लेकर शिक्षक और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। वहीँ बीएसए एवं एबीएसए ने उप जिलाधिकारी से मिलकर जमीन कब्जा करने वाले दबंगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह के दशकों पुराने जूनियर हाईस्कूल बिजौली की जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने के प्रयास इन दिनों बाह में जोरों पर है। इसे हथियाने के लिए भू माफिया लाम बन्द हो कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। स्कूल जमीन को कब्जाने वालों के हौसले देख इसे बचाने के लिए शिक्षक और पूर्व शिक्षकों के साथ ग्रामीण भी सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को ज्ञापन देने के साथ ही जूनियर हाईस्कूल मैदान में जमीन बचाने के लिए 2 दिन से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बीएसए राजीव कुमार यादव भी स्कूल की जमीन को देखने पहुंचे। उन्होंने आंदोलन कर रहे शिक्षकों से भी बातचीत कर उपजिलाधिकारी को बताया यह जमीन जूनियर हाईस्कूल की है। इस पर कब्जा केसे हो रहा है।एबीएसए ओमप्रकाश अकेला ने स्कूल की जमीन कब्जाने के विरोध में बाह थाने में तहरीर दी है। जमीन क़ब्जाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों और शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जूनियर हाई स्कूल की जमीन की पैमाइश कराने एवं जब तक जमीन की पैमाइश ना हो जाए तब तक कोई भी कब्जा निर्माण कार्य नहीं किये जाने की मांग की गई है। जिस पर उप जिलाधिकारी बाह ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं शिक्षक पूर्व शिक्षक ओर ग्रामीण जमीन बचाने के लिए दो दिन से धरने पर डटे हुए हैं। वही वही लोगों के अनुसार जिला पंचायत विभाग की जूनियर स्कूल के पास जमीन है जिसे उसने चरणबद्ध क्रमबद्ध तरीके से दुकानदारों को आवंटित किया है। जिसे लेकर अब विवाद फस गया है मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
स्कूल की जमीन पर कब्जे के विरोध में धरने में बैठे अहिवरन सिंह परिहार, मानवेन्द्र सिंह राठौर, राजीव राठौर, भूपेंद्र सिंह गुर्जर, रतन सिंह, रामबरन कुशवाह, राजबहादुर शर्मा, राजेश पाण्डेय, विनोद कुमार, रामू भदोरिया, अशोक कुमार आदि ने कहा हम स्कूल की जमीन को कब्जाने नहीं देंगे, न्याय मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।