मणिपुर के उखरूल में शुक्रवार तड़के सुबह करीब 5 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके ( earthquake) महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( National Centre for seismology) ने मणिपुर में आए भूकंप की पुष्टि की है। वहीं ए एन आई द्वारा भी इस जानकारी को साझा किया गया है।
भूकंप विज्ञान केंद्र ( National Centre for seismology) के मुताबिक, भूकंप के झटके उखरूल के ईएसई से तकरीबन 57 किलोमीटर दूर महसूस किए गए। गनीमत रही कि इस भूकंप से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।दरअसल उत्तर पूर्वी भारत भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जाते हैं।
बता दें इससे पहले भूकंप के झटके 20 जून को महसूस किए गए थे, तब इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी।एनसीएस द्वारा उस दौरान जानकारी दी गई थी कि भूकंप शिरुई से 20 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आया था। वहीं इससे पूर्व 23 मई को भी उखरुल जिले में भूकंप के झटकों से मणिपुर की धरती थर्राई थी। उस दौरान रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई थी। बता दें इतनी तीव्रता का भूकंप 15 मई को भी आया था।