
आगरा। घने कोहरे ने समूचे पश्चमी उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है कोहरे का आलम यह है कि वाहन चालक को 50 कदम की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। घने कोहरे के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है। शनिवार को आगरा-हाथरस मार्ग पर कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए। दोनों ट्रको की भिड़ंत में एक ट्रक ड्राईवर की हालत गंभीर है जिसे पुलिस ने इलाज के लिये नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
बताया जाता है कि दोनों ट्रको में माल भरा हुआ था। एक में बालू तो दूसरे में लोहा भरा हुआ था। जिस ट्रक में लोहा था उस ट्रक का ड्राईवर घायल है। वहीं बालू से भरे ट्रक का ड्राईवर घटना के बाद से फरार है। दोनों ट्रकों की भिड़ंत से आगरा हाथरस मार्ग अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से हटाया और मार्ग को क्लियर कर दिया।
खंदौली पुलिस ने बताया की घने कोहरे के कारण ट्रक आपस में भिड़े। जिसमें से एक ड्राईवर की हालत गंभीर है। वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है
Be the first to comment