Home » ‘दयालबाग में एडमिशन मत लेना, हाथ जोड़ रहे हैं’, झाड़ू लगाते हुए छात्राओं के वीडियो वायरल

‘दयालबाग में एडमिशन मत लेना, हाथ जोड़ रहे हैं’, झाड़ू लगाते हुए छात्राओं के वीडियो वायरल

by admin
'Don't take admission in Dayalbagh, you are joining hands', video of girl students sweeping viral

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर एक शख्स ने कॉलेज की शिकायत ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन आईजी रेंज और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से की है।

ट्विटर पर मनीष कुमार वर्मा नाम की टि्वटर आईडी से आगरा के दयालबाग कॉलेज की छात्राओं का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में कुछ छात्राएं झाड़ू लगाती और सफाई करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो 12 सेकंड का है। इस वीडियो में एक छात्रा यह कहती दिखाई दे रही है कि ‘भाई दयालबाग में एडमिशन मत लेना हाथ जोड़ रहे हैं।’ मनीष कुमार वर्मा ने वीडियो के साथ यह भी लिखा है कि ‘दयालबाग कॉलेज में पढ़ाई की जगह लड़कियों से साफ सफाई करवाई जाती है। सुबह 5 बजे सर्दी के समय बुलाया जाता है। अगर किसी की बहन के साथ कुछ गलत होता है तो उसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।’ साथ ही एडीजी जोन आगरा आईजी रेंज आगरा और जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह से कार्रवाई करने की अपील की गई है।

आपको बता दें कि यह वही दयालबाग कॉलेज है जहां एक छात्रा की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी और यह मामला काफी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पूरे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए क्या कार्रवाई करता है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles