Home » आम जनमानस को पार्टी से जोड़ने के लिए जिला कांग्रेस की हुई बैठक, अंदरूनी हालातों पर भी हुई चर्चा

आम जनमानस को पार्टी से जोड़ने के लिए जिला कांग्रेस की हुई बैठक, अंदरूनी हालातों पर भी हुई चर्चा

by admin

आगरा। आम जनमानस से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरने के लिए तैयार है तो वही संगठन मजबूत करने, खोए हुए जनाधार को वापस पाने व लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भी मंथन होना शुरू हो गया है। आगरा जिले में दो दशक से अधिक समय तक कोई भी विधायक व सांसद जनप्रतिनिधि न होने के इतिहास को कैसे बदला जाए इसको लेकर भी मंथन करना शुरू कर दिया है। जयपुर हाउस स्थित पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के कार्यालय पर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अमर चंद शर्मा ने की। बैठक में दशकों से पार्टी के वफादार सिपहसालार रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सभी ने पार्टी की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की और पार्टी को मजबूत करने व मोदी सरकार की पोल खोलने पर जोर दिया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत भूषण गप्पी का कहना था कि हमें उन कमियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो पिछले दो दशकों से हो रही है जिससे इन गलतियों को दोबारा न दोहराया जाए। पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी वैमनस्यता दूर करनी होगी और इसके लिए ऐसे कार्यकर्ताओं के हाथों में शहर व जिले की कमान होनी चाहिए जिसे सभी स्वीकार करे और वह सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करें।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि हाल ही में जो घटना हुई है उससे लोगों के बीच गलत मैसेज गया है। कांग्रेस की साख पर बट्टा तो लगा ही है वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया है। लॉकडाउन के समय में जब आप किसी की हक की लड़ाई लड़ रहे थे तब ऐसे मामले सामने आने से लोग पार्टी से दूर हुए हैं। हमे दोबारा प्रयास कर लोगों के दिलों में जगह बनानी होगी। किसी एक की गलती पार्टी के लिए नासूर नहीं बनने दी जाएगी।

एक बैठक के दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने हाईकमान पर भी अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि हाईकमान वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनता नहीं है जिसके कारण पार्टी गर्त में जा रही है। अगर पार्टी को मजबूत करना है तो हाईकमान को जिले व शहर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से समन्वय बना के रखना होगा जिससे पार्टी की स्थिति से रूबरू हो सकें और पार्टी को मजबूत करने के लिए उचित निर्णय ले सकें। कांग्रेसियों ने हाईकमान से मांग रखी है कि जल्द से जल्द जिले की कमान एक ऐसे कार्यकर्ता को सौंपी जाए जो पुराना और कर्मठ कांग्रेसी हो और सभी को एक साथ लेकर संगठन को चलाने की उसमें ताकत हो।

बैठक में ओम शर्मा, गोपाल गुरु, अशोक पांडे, विष्णु दत्त शर्मा, प्रताप सिंह बघेल, यशपाल राणा, विनय गौतम, बनवारी लाल शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र, रावत, मुन्ना लाल वर्मा ,संजय शर्मा, योगेश पाराशर, प्रदीप उपाध्याय, हनीफ कुरेशी, प्रेम शंकर शर्मा, संजय तिवारी, गुड्डू दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles