Home » विद्युत सप्लाई बंद करने से फतेहाबाद के मूसेपुरा गाँव में गहराया जल संकट, 2-2 किमी दूर तक भटक रहे ग्रामीण

विद्युत सप्लाई बंद करने से फतेहाबाद के मूसेपुरा गाँव में गहराया जल संकट, 2-2 किमी दूर तक भटक रहे ग्रामीण

by admin

आगरा। फतेहाबाद के ग्राम मूसेपुरा में बिजली नहीं पहुंचने से पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस कारण ग्रामीणों को लगभग 2 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पेयजल संकट से निपटने के लिए गांव में एक समर लगी थी लेकिन विद्युत सप्लाई कट होने के कारण वह भी नहीं चल रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय फतेहाबाद पर समस्या के निस्तारण तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

ग्राम मूसेपुरा में भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण गांव में लगे हुए सभी हैंडपंप फेल हो चुके हैं। पेयजल संकट को खत्म करने के लिए गांव में समर सेबिल मोटर लगाई गई थी जो पेयजल का एक मात्र साधन था लेकिन बिजली विभाग द्वारा गांव की विद्युत सप्लाई काट देने से गांव में अब पेयजल संकट पैदा हो गया।

गांव के ही पीड़ित ग्रामीण अजय तोमर ने बताया कि गांव में कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन में रोजगार बंद हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है जिससे यह पीड़ित बिजली के बिल जमा नहीं कर सके। इन लोगों के विद्युत बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली को बंद कर दी गयी है जिससे गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया है। लोगों को दो-दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।

पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बिजली कट जाने के कारण बच्चे रात्रि में अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे तो अन्य समस्याएं भी उन्हें परेशान कर रही है। ग्रामीणों ने बताया की बिजली बिल न जमा करने वाले लोगों के साथ लॉकडाउन में रोजगार चले जाने की मजबूरी है। पूरे गांव की बिजली को काटना यह कोई समस्या का समाधान नहीं, यह तो समस्या पैदा करना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय फतेहाबाद पर समस्या के निस्तारण तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

Related Articles