Home » राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन के साथ बैगों का किया गया वितरण, लाभार्थियों के खिले चेहरे

राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन के साथ बैगों का किया गया वितरण, लाभार्थियों के खिले चेहरे

by admin
Distribution of bags with free ration to ration card holders, faces of beneficiaries

मथुरा। रविवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों पर मिलने वाला मुफ्त राशन ले जाने के लिये बैगों का वितरण मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश कुमार आर्यबन्धु बंधु ने शुभारंभ किया। शासन की योजना के अंतर्गत राशन ले जाने के लिए अंतरोदय कार्ड धारक पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन के साथ उनको ले जाने के लिए बैग भी वितरण किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में मेनागड स्थित राशन की दुकान के कार्डधारकों को मुफ्त अनाज गेँहू चावल के साथ साथ बैग भी वितरण किया गया। राशनकार्ड धारकों ने शासन की इस योजना का धन्यवाद किया।

महापौर मुकेश कुमार आर्यबन्धु ने बताया कि इस शासन के द्वारा जो योजनाएं चल रही है उनका क्रियान्वयन मथुरा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सही तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को मुफ्त राशन में 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल प्रति यूनिट की दर से नवंबर माह तक मिलता रहेगा।

पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत खाधान्न के साथ साथ बैग का वितरण का कार्यक्रम शुरु हो गया। नबम्बर माह तक मुफ़्त अनाज, गेहूँ मिलेगा।

इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक सीटू, पूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय, अंतोदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक मंजू कमलेश, नीतू सुनीता, बबली महतो, हसीना आदि मौजूद रहे।

Related Articles