Home » आगरा में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचा, 241 नए मामले आये

आगरा में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 300 के करीब पहुंचा, 241 नए मामले आये

by admin
After reducing the restrictions, the least corona infected patients were found on Wednesday

आगरा। आज रविवार को ताज नगरी में कोरोना संक्रमित के 241 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना महामारी आने के बाद आगरा में अब तक कुल 299 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वही पिछले 24 घंटे में लगभग 323 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। वर्तमान में कुल 2161 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

बीते दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद अभी केस कम नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते योगी सरकार ने आंशिक बंदी को 17 मई तक जारी रखने का आज फैसला लिया है। हालांकि जन सुविधाओं को देखते हुए 10 मई से शहर में किराना के थोक बाजार और दुकानें खोलने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है।

आगरा में अभी तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23517 हो चुकी है जिसमें से 21057 मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक 783862 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक कुल 299 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Articles