Home » अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर टूटा कोरोना का कहर, पिछले 20 दिनों में 19 प्रोफ़ेसर सहित 40 की मौत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर टूटा कोरोना का कहर, पिछले 20 दिनों में 19 प्रोफ़ेसर सहित 40 की मौत

by admin
Aligarh Muslim University wreaked havoc on Corona, 40 deaths including 19 professors in last 20 days

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर इस समय कोरोना बरस रहा है। कोरोना की दूसरी लहर तो एएमयू पर काल बनकर आई है। बीते 20 दिनों में एएमयू के 19 प्रोफसरों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों से हो चुकी है। वहीं प्रोफेसर के अलावा एएमयू कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों के मरने वालों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है।

एएमयू के लिए कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। शिक्षाविद् सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मोहम्मद एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी। जो 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन गया। स्थापना के सन 1920 से लेकर आज तक एएमयू में इतना चिंताजनक दौर कभी नहीं आया, जब इतनी संख्या में वर्तमान प्रोफेसर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों का निधन हुआ हो।

एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर के भाई अहमद कमर फारुख का भी कोरोना से निधन हो चुका है। अहमद कमर फारुख ने भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। फारुख ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के एक्जुकेटिव सदस्य भी थे। कोरोना के चलते एमएमयू के संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रों खालिद बिन यूसुक का भी कोरोना से निधन हो कहा है। प्रो. खालिद ने ऋग्वेद में पीएचडी की हुई थी।

एएमयू की हस्तियों में शामिल कई नाम अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसमें से ही एक थे संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. खालिद बिन यूसुफ। उनका भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है।

एएमयू प्रशासन इस समय चिंता में है तो वही एएमयू में शोक व्याप्त है। लगभग रोजाना ही एएमयू किसी न किसी प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर व अन्य स्टाफ के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। अब एएमयू में इसको लेकर दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है।

इन प्रोफेसरों की हुई मौत:-

एएमयू के लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. शकील समदानी
पूर्व प्राक्टर प्रो. जमशेद, सिद्ददीकी
सुन्नी थियोलोजी डिपार्टमेंट के प्रो. एहसानउल्लाह फहद
उर्दू विभाग के प्रो. मौलाना बख्श अंसारी
पोस्ट हार्वेस्टिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. मो. अली खान
राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रो. काजी,मोहम्‍मद जमशेद
मोलीजात विभाग के चेयरमैन प्रो. मो. यूनुस सिद्ददीकी
इलमुल अदविया विभाग के चेयरमैन गुफराम अहमद
मनोविज्ञान विभाग के चेयरमैन प्रो. साजिद अली खान
म्यूजियोलोजी विभाग के चेयरमैन डॉ. मोहम्मद इरफान
सेंटर फोर वीमेंस स्टडीज के डॉ. अजीज फैसल
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के मोहम्मद सैयदुज्जमान
इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जिबरैल
संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. खालिद बिन यूसुफ
अंग्रेजी विभाग के डॉ. मोहम्मद यूसुफ अंसारी

Related Articles