Home » DBRAU : इसी माह होगा दीक्षांत समारोह, तैयारियां हुईं शुरू

DBRAU : इसी माह होगा दीक्षांत समारोह, तैयारियां हुईं शुरू

by admin
Convocation: The faces of the meritorious after receiving the medal from the Governor, Golden Girl Shivani got 13 medals

आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तारीख नजदीक आ गई है। 87वें दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अंबेडकर विवि का 87वां दीक्षा समारोह 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसमें सत्र 2020-21 की उपाधियां वितरित की जाएंगी। यह जानकारी कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी है।

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षा समारोह भी पिछले साल दिसंबर में जेपी सभागार में ही आयोजित किया गया था, जिसमें 2019-20 की उपाधियां दी गई थीं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 69 छात्रों को 109 पदक दिए थे, जिसमें से 95 स्वर्ण और 14 रजत पदक थे। सत्र 2019-20 के स्नातक और परास्नातक के 1,04,320 छात्रों के अलावा 93 को एमफिल और आठ को डी-लिट की उपाधि दी गई थी।

86वां दीक्षा समारोह कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक राय के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने उसी समय घोषणा की थी कि मार्च में ही सत्र 2020-21 का दीक्षा समारोह आयोजित कर दिया जाएगा, जिससे समारोह नियमित हो सके। विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि तिथि की घोषणा के बाद अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। अतिथि, उपाधियां, व्यवस्थाएं, स्थान आदि का निर्धारण होना अभी बाकी है। राज्यपाल को जल्द ही आमंत्रण भेजा जाएगा।

Related Articles