Home » फतेहपुर सीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा हुई स्थगित, जानिए कब होगा समापन

फतेहपुर सीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा हुई स्थगित, जानिए कब होगा समापन

by admin
Date of Fatehpur Sikri MP sports competition postponed, know on which date the competition will be held instead of November 28

Agra. फतेहपुर सीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा अब 28 नवंबर को नहीं बल्कि 29 नवंबर को संपन्न होगी इसको लेकर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय खेल कार्यालय,एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक बैठक की गई। बैठक के दौरान 28 नवंबर को होने वाली सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की फाइनल प्रतियोगिता 29 नवंबर को कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया और तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

प्रतियोगिता में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल:-

फतेहपुर सीकरी लोक सभा की सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। उनके द्वारा ही सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र-फतेहपुर सीकरी के अर्न्तगत आयोजित प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सभी तहसील के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

29 नवंबर को होंगे फाइनल मैच:-

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 नवम्बर को सभी तहसीलों से विजेता और उपविजेता टीमों के बीच कबड्डी, वॉलीबाल, 100 मीटर, 400 मीटर लम्बी कूद के फाइनल तथा 800 व 1600 मीटर की दौड़ तथा कुश्ती का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles