मथुरा। सोमवार 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा 7 दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया गया। आजादी के महोत्सव के प्रथम दिवस में मजदूर वर्ग के लोगों को नौकरी हेतु पंजीकृत किया गया जिसके माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में उनके लिए नौकरी का प्रबन्ध किया जाएगा जिससे उनके परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से चलता रहे।
जिला मथुरा के जिला प्रबंधक प्रदीप दीक्षित, सुमित पचौरी एवं सुनील चौधरी ने बताया कि आजादी के महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में जनपद में कुल 450 केंद्रों पर महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया एवं नजदीकी मजदूरों को जानकारी देते हुए उनका नौकरी हेतु पंजीकरण किया गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि विगत 1 वर्ष से चल रहे कोरोना महामारी की वजह से जिले के बहुत से मजदूर तबके के लोग जो बाहर किसी अन्य जिले में कार्य कर रहे थे उनकी नौकरी चली गई और वह अपने घरों में बेरोजगार बने रहने को मजबूर हो गए जिससे उनके परिवार के पालन पोषण में समस्या आ रही है। अतः इस समस्या को देखते हुए सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा इन मजदूर वर्ग के लोगों को नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि उनके परिवार का पालन पोषण पूर्व की भांति हो सके।
जिला प्रबंधक एवं ज़िला समन्वयक ने सभी आम जनमानस से अनुरोध किया कि वह अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर उपस्थित हो, नौकरी हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं एवं अपने आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें।