Home » लग्ज़री गाड़ियों में ले जाई जा रही हैं गाय, गौकशी का धंधा अभी भी जारी

लग्ज़री गाड़ियों में ले जाई जा रही हैं गाय, गौकशी का धंधा अभी भी जारी

by pawan sharma

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शहर में गौकशी का धंधा अभी भी चल रही है। गौकशों ने गायों को पकड़ने का तरीका बदल दिया है। देर रात या तड़के सुबह जब सभी लोग निंद्रा में होते है उस समय गायों को पकड़कर गौकशी के लिए ले जा रहे है। अब टेम्पो नही बल्कि इस कार्य को अंजाम देने के लिए लग्जरी कार का प्रयोग कर रहे हैं। अभी हाल में वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। गौकशों की यह करतूत घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसके बाद से क्षेत्र में कोहराम है।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा यह सीसीटीवी वीडियो न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पदी का बताया जा रहा है। घटना रविवार सुबह की है। इस वीडियो में साफ देख सकते है कि गौकश किस तरह से सड़क पर बैठी गाय को पकड़ कर कार में डालने का प्रयास कर रहे हैं।

इस घटना को लेकर हाल ही में जेल से रिहा हुए हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने गौकशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि शहर में गौकशी का सिलसिला जारी है। आए दिन गली मोहल्लों से लग्जरी कार के द्वारा गायों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सीसीटीवी में कैद यह मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी का है।

पीड़ित रौनक ठाकुर ने बताया कि गौकशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी अन्यथा इस परा बात पर कोई विश्वास नहीं करता कि लग्जरी कार के माध्यम से गायों को चोरी किया जा रहा है। इस वारदात से इतना तो साफ है कि सरेआम गायों की लग्जरी कार में ले जाकर गौकशी की जा रही है। घटना के बाद से शातिर अपराधी फरार हैं। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है।

Related Articles

Leave a Comment