Home » बसपा के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कोविड नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां

बसपा के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कोविड नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां

by admin
Covid rules were flouted in BSP's sector level training camp program

मथुरा। बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मथुरा के हाईवे स्थित गोवर्धन पैलेस होटल में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद व आगरा अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मुनकाद अली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार द्वारा संभाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविन्ड 19 प्रोटोकॉल नियमो की खूब धज्जियां उड़ाई गई। कार्यक्रम स्थल के हॉल में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना भूल गए। दूर-दूर तक कहीं भी कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन होता नजर नहीं आया। कार्यक्रम के दौरान बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के स्वागत सत्कार के लिए एक साथ मंच पर उपस्थित रहे। तीस किलो की फूलमाला एव बाबा साहब की चित्रछवि भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा अलीगढ़ मण्डल व बसपा राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि ‘बहुजन समाज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बहन जी के निर्देशन में कार्य कर रहा है। बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है। मिशन 2022 में उत्तर प्रदेश में बहन जी की ही सरकार बनेगी।’ साथ ही पूर्व में बसपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सशक्त कानून व्यवस्था लागू होनी चाहिए जो केवल बहन जी के शासनकाल में ही हो सकती है।

वहीँ इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता छोड़कर कुछ लोग बसपा में शामिल हुए। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर वर्तमान सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए हम भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं। भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए बलजीत, मावई गुर्जर, बॉबी गुर्जर, विपिन, नरेश, भूदेव बघेल हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल गोरे लाल जाटव, मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल डॉ रामनरेश कर्दम एव मुख्य सेक्टर प्रभारी सत्यप्रकाश कर्दम व पूर्व शिक्षा मंत्री व मांट विधायक पंडित श्याम सुन्दर शर्मा, राजकुमार रावत, दारा सिंह आजाद संगरतन सेठी, मोहम्मद उमर फारूकी, गंगाराम सोनी, आदि बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles