आगरा। मोहब्बत की नगरी ताज नगरी में कोरोनावायरस की दहशत बरकरार है। पूर्व में आगरा के एक ही परिवार के 6 लोगों के कोरोनावायरस के सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद ईलाज के लिए दिल्ली में रेफर कर दिया गया था मगर आगरा में एक और महिला के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह पीड़ित महिला जूता कारोबारी के मैनेजर की पत्नी है। यहां कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार धीरे-धीरे बढ़ रही है जिसको लेकर ताजनगरी वासियों में दहशत देखी जा रही है। दुनिया का सातवां अजूबा मोहब्बत की निशानी सफेद संगमरमर हुस्न ताज का दीदार करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आगरा आते हैं मगर कोरोनावायरस की दहशत के चलते जहां ताजनगरीवासी दहशत में है तो वहीं ताजमहल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट हुई है।
कोरोना वायरस की दहशत के चलते पिछले 1 हफ्ते ताजमहल आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या कि अगर हम बात करें तो इस बार पर्यटन सीजन को काफी नुकसान हुआ है। जाते जाते कोरोना वायरस आगरा पर्यटन को करोड़ों रुपयों का नुकसान दे गया है। कोरोना वायरस के कारण लगातार बुकिंग निरस्त हो रही है। वहीं इटली ईरान और चीन सहित आधा दर्जन देशों के पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इन देशों के पर्यटकों के आने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। आगरा का पर्यटन सीजन मार्च तक रहता है। पहले सीएए और राम मंदिर पर आए फैसले के कारण पर्यटन को भारी नुकसान हुआ। पर्यटन उद्यमी को पर्यटन सीजन के अंतिम महीने से काफी आस थी लेकिन उस पर भी कोरोना ने पानी फेर दिया।
दिल्ली से ताज़ घूमने सपरिवार आई एक महिला पर्यटक इंवाका चोपड़ा कहती हैं कि वे यहां एन्जॉय करने आई हैं, लेकिन यहां पर्यटकों की संख्या बहुत कम है, सभी ने मास्क पहना हुआ है। शायद कोरोना वायरस की वजह से ऐसा है। क्योंकि यह वायरस हवा के माध्यम से नहीं फैलता है इसलिए हमने भी पूरी सावधानी बरतते हुए ताज़ घूमने का प्लान बनाया है।
ताजमहल देखने आने वाले जिन सैलानियों ने मार्च की बुकिंग करा रखी थी, अब कोरोनावायरस के भय से बुकिंग करानी बंद कर दी है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या विदेशी सैलानियों की है। मंगलवार को 30 फ़ीसदी लोगों ने बुकिंग कैंसल कराई है जिसका सीधा सीधा प्रभाव पर्यटन और ताज पर पड़ा है। पर्यटन का सीजन नवंबर से लास्ट मार्च तक रहता है। जब से कोरोना वायरस से चीन में काफी लोगों की मौत हो चुकी है। इसी भय के कारण अन्य देशों में भी इस वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
शहर में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। आगरा में होटल जगत में पर्यटक को की संख्या 70% से 35% रह गई है जिसके कारण होटल व्यवसायियों में मायूसी छा गई है।