Home » लगातार रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आने के बाद फिर गिरा कोरोना का ग्राफ

लगातार रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आने के बाद फिर गिरा कोरोना का ग्राफ

by admin
Corona's graph dropped again after continuously breaking record figures

आगरा में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने के बाद शनिवार को कोरोना का ग्राफ घटता नजर आया। बता दें शनिवार को आगरा में कोरोना के 647 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच मौतें हो चुकी हैं।

आगरा में अब तक कुल 21102 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 16456 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आगरा में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4377 है। वहीं अगर सैंपल कलेक्शन की बात की जाए तो 740696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Corona's graph dropped again after continuously breaking record figures

मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में सैंपल टेस्टिंग किट के खत्म होने के बाद डिस्टिक हॉस्पिटल के टेस्टिंग सेंटर में ताला जड़ दिया गया। इसके साथ ही कोरोना जांच सैंपलिंग किट की कमी के चलते 32 केंद्रों पर शुक्रवार से आज तक जांच ही नहीं की गई। हालांकि इस कमी को देखते हुए प्रशासन की ओर से शासन से सैंपलिंग किट की मांग की गई है। अगर आगरा में क्योर रेट की बात की जाए तो पिछले दिन से क्योर रेट बढ़ कर 77. 98 फीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles