आगरा में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने के बाद शनिवार को कोरोना का ग्राफ घटता नजर आया। बता दें शनिवार को आगरा में कोरोना के 647 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच मौतें हो चुकी हैं।
आगरा में अब तक कुल 21102 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 16456 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आगरा में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4377 है। वहीं अगर सैंपल कलेक्शन की बात की जाए तो 740696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में सैंपल टेस्टिंग किट के खत्म होने के बाद डिस्टिक हॉस्पिटल के टेस्टिंग सेंटर में ताला जड़ दिया गया। इसके साथ ही कोरोना जांच सैंपलिंग किट की कमी के चलते 32 केंद्रों पर शुक्रवार से आज तक जांच ही नहीं की गई। हालांकि इस कमी को देखते हुए प्रशासन की ओर से शासन से सैंपलिंग किट की मांग की गई है। अगर आगरा में क्योर रेट की बात की जाए तो पिछले दिन से क्योर रेट बढ़ कर 77. 98 फीसदी पर पहुंच गया है।