Home » आगरा कमिश्नर के परिवार पर कोरोना का संकट जारी, अब बहिन की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

आगरा कमिश्नर के परिवार पर कोरोना का संकट जारी, अब बहिन की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के परिवार के लोग भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मंडलायुक्त अनिल कुमार के माता-पिता के बाद अब उनकी बहन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शुक्रवार को उनके पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

मंडलायुक्त अनिल कुमार की 69 वर्षीय मां और 74 वर्षीय पिता कोरोना संक्रमित होने पर एमजी रोड स्थित निजी कोविड अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका इलाज चल रहा है लेकिन बहन के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें शहर के एक होटल में आइसोलेट किया गया है। बहन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे है लेकिन उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। कमिश्नर अनिल कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी एक होटल में क्वारंटीन हैं। निजी कोविड अस्पताल में भर्ती उनके माता-पिता की हालत में सुधार है।
  
बुधवार को कमिश्नर के कैंप ऑफिस में रेंडम एंटीजन टेस्ट के दौरान माता-पिता समेत छह लोग पॉजिटिव मिले थे। अब संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि कमिश्नर पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। उनकी पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट भी निगेटिव है। एहितयात के तौर पर वे होटल में क्वारंटीन हैं।

Related Articles