Agra. कोरोना कॉल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों की सेवा करने वाले एसएन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के चिकित्सकों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया। राज्यपाल ने सर्किट हाउस में ऐसे 29 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की और उनका इलाज किया। राज्यपाल ने 29 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना काल में की गई सेवा का प्रशस्ति पत्र पाकर सभी स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्साहित नजर आए।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर आगरा में थीं। आज शुक्रवार को उन्होंने एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थित स्टोनमैन क्राफ्ट की कई इकाइयों का दौरा किया और स्टोन व जरदोजी के हस्तशिल्पियों का हुनर देखा। सुबह 11 बजे उन्होंने कंपनी के परिसर में ही वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने आगरा सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों संग बैठक की और अंत्योदय भारत के तहत लाभार्थितो के समूह को चेक वितरित किए, इस दौरान कोरोना काल मे कोरोना वॉरियर्स को सम्मान पत्र भी दिया।
सीएमओ डॉ आरसी पांडेय ने बताया कि आज राज्यपाल द्वारा 29 स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर मरीजों का इलाज किया और अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन किया। आज सभी स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर उत्साह से लबरेज हो गए हैं और कोरोनावायरस कर लड़ने को एक बार फिर तैयार हैं। इस दौरान सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश भी मौजूद रहे।
राज्यपाल आनंदी ने पटेल ने स्वास्थ्य अधिकारियों के संग बैठक में पिछली साल 18 वर्ष से कम उम्र के 1286 युवा टीबी मरीजों को गोद लिए युवाओं की भी जानकारी ली, जिसमे से 800 से ज्यादा टीबी मरीज स्वस्थ होकर आम जीवन जी रहे हैं जबकि 486 बच्चे अब भी इलाज करा रहे है। इसके बाद आगरा से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करीब आज शाम 4 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8