Home » विद्या बालन की फ़िल्म “नटखट” ऑस्कर अवार्ड में हुई शामिल

विद्या बालन की फ़िल्म “नटखट” ऑस्कर अवार्ड में हुई शामिल

by admin
Vidya Balan's film "Natkhat" included in Oscar Award

साल 2021 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी साबित होने लगती है। बता दें विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म “नटखट” अकैडमी अवॉर्ड्स 2021 की होड़ में शामिल हो गई है।इस बात को लेकर विद्या बालन ने अपनी खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि पिछला साल कोरोना की वजह से काफी तनावपूर्ण रहा है। लेकिन ऐसे साल में फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शामिल होना  अपने आप में खुशी की बात है।उन्होंने इस दौरान बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है।बता दें इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनय करने के साथ-साथ इसे प्रड्यूस भी किया है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म “नटखट” की कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वर्चुअली स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है।वहीं बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विनर घोषित किया गया था। साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो  और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान यह फिल्म बड़े मंचों पर दिखाई जा चुकी है।

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो “नटखट” में विद्या बालन ने एक घरेलू महिला का किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी में वे सिर्फ घर में रहती हैं और उनके परिवार में सिर्फ पुरुषों की बात मानी जाती है यानी इस फिल्म के माध्यम से पुरुष प्रधान सोच को दर्शाया गया है। लेकिन इस फिल्म में विद्या ने अपने बेटे पर गौर किया जो पिता की सोच के अनुसार ही महिलाओं के प्रति दुराचार का रवैया रखता था पिता की ही सोच पर आगे बढ़ने लगता है।

Vidya Balan's film "Natkhat" included in Oscar Award

इस फिल्म के माध्यम से मां और बेटे के बीच एक खूबसूरत रिश्ता देखने को मिलता है। फिल्म में हर झटके पर रिश्ते उथल-पुथल हो जाते हैं लेकिन आखिर में एक खूबसूरत रूप ले लेते हैं। यह शॉर्ट फिल्म मात्र 33 मिनट की है लेकिन विद्या की इस फिल्म को काफी सराहना मिल रही है। 

Related Articles