Home » Corona Update : आगरा में कोरोना के मामलों में आई तेजी, 24 नए मामले आये

Corona Update : आगरा में कोरोना के मामलों में आई तेजी, 24 नए मामले आये

by admin

आगरा। अनलॉक में लापरवाही के चलते आगरा में कोरोना के नए मामलों में तेजी आ रही है जो कि अच्छी बात नहीं है। 23 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1581 पहुंच गया है। वहीं आज हरीपर्वत निवासी 80 वर्षीय महिला मरीज की ईलाज़ के दौरान मौत हो गयी जिसके बाद संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 96 हो गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 195 पहुंच गयी है।

आज आए कोरोना के नए मामलों में 39 साल के शुभम विहार कर्मयोगी कमला नगर निवासी मरीज, 47 साल के इमिनेंट रेजीडेंसी दयालबाग निवासी मरीज, 39 साल महिला और 54 साल के रुनकता निवासी मरीज, 72 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 26 साल की अकोला निवासी युवती, 35 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 24 साल के सेवला मधु नगर निवासी मरीज, 36 साल के ताजगंज निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज गुरुवार को 7 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1291 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 195 हो गयी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 89 है।

Related Articles