Home » आगरा में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद आज आये इतने मामले, चौंक जाएंगे आप

आगरा में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद आज आये इतने मामले, चौंक जाएंगे आप

by admin
Kerala - CM Yogi became strict about the surge in corona cases in Maharashtra, 'Night curfew should be strictly followed'

आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ अब लगभग ना के बराबर है या फिर कह सकते हैं कि इतना ज्यादा घट चुका है कि आगरा में शनिवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने‌ आया है।

आगरा में शनिवार को एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10504 पर पहुंच गया है । अब तक 10298  कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं कोरोना  से अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है।

After getting first corona case in Agra, so many cases came today, you will be shocked

शनिवार तक कुल 502546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल अभी आगरा में 34 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।क्योर रेट बढ़कर 98.04 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है। साथ ही सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.09 फीसदी बना हुआ है।

Related Articles