आगरा। ताजनगरी में प्रतिदिन आ रहे कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। वहीँ सैकड़ों की संख्या में बढ़ते नंबरों से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आगरा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित का तिहरा शतक लगाने के साथ ही 346 नए मामले सामने आए हैं जबकि ताजगंज निवासी 70 वर्षीय संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। इसके बाद जहां आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12682 हो गई है तो वहीं कोरोना से हुई मौतों की संख्या 183 हो गई है।
आगरा प्रशासन लगातार शहर वासियों से अपील कर रहा है कि सभी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, बहुत जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर घर से निकलें। मास्क ना लगाने पर ₹1000 का जुर्माना काटा जाएगा, साथ ही सार्वजनिक जगह पर अथवा बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ध्यान रखें।
कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसके बाद आगरा में भी रविवार को पूर्ण तालाबंदी रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। जिन क्षेत्रों से कोरोना मरीज सामने आएंगे वहां पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।