Home » चोरों ने उठाया नाईट कर्फ्यू का फायदा, ज्वेलर्स शोरूम से साफ किया 40 लाख का माल

चोरों ने उठाया नाईट कर्फ्यू का फायदा, ज्वेलर्स शोरूम से साफ किया 40 लाख का माल

by admin
Thieves took advantage of night curfew, cleaned 40 lakh goods from jewelers showroom

आगरा। बीती रात सदर थाना क्षेत्र के इन्फेंट्री चौकी इलाके में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर शोरूम के ताले चटकाये और उसमें रही सोने चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरे की ज्वेलरी भी लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान स्वामी को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही तुरंत ज्वेलर्स मौके पर पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और ज्वेलर्स से पूछताछ करने के बाद इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही दुकान में लगे और दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

घटना सदर थाना क्षेत्र के इन्फेंट्री चौकी इलाके में दीप कांपलेक्स स्थित है जिसमें एमआर ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषणों का शोरूम है। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने शोरूम स्वामी को शोरूम के ताले टूटे होने की सूचना दी। इस सूचना पर शोरूम स्वामी मौके पर पहुंच गया और पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील करके पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले दुकान और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो वहीं ज्वैलर से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी।

एमआर ज्वेलर्स के स्वामी राहुल फौजदार ने बताया कि अज्ञात चोर लगभग ₹40 लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए हैं। सीओ सदर का कहना है कि मामला गंभीर है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात चोरों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles