आगरा। कोरोना जांच के लिए उपयोग की जाने वाली एंटीजन और आरटी पीसीआर सैंपलिंग किट खत्म हो गई जिसके चलते बीते दिन शुक्रवार से आज सुबह तक शहर व देहात क्षेत्रों के 32 केंद्रों पर कोरोना की जांच नहीं हो सकी। वहीँ शहर के सबसे बड़े कोरोना जांच केंद्र साईं की तकिया पर ताला डाल दिया गया और जांच सैंपलिंग किट खत्म होने का नोटिस चस्पा किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पांडेय ने बताया कि 3 दिन पहले चुनाव आयोग ने मतगणना में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले प्रत्याशियों व एजेंट की कोविड रिपोर्ट मांगी थी। इसके चलते देहात के जांच केंद्रों पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी, इसे देखते हुए शहरी केंद्रों से कई सैंपलिंग किट वहां भेजी गई। इसके चलते शहर के 17 केंद्रों पर कोरोना की जांच नहीं हो सकी। हालांकि कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए हमारे पास 5000 किट रिजर्व हैं।
आगरा जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि हमें प्रत्येक 2 दिन में 20,000 सैंपलिंग किट शासन से मिलती है जिसमें से 10000 एंटीजन और 10000 आरटीपीसीआर सैंपलिंग किट होती है। शुक्रवार को किट की कमी के कारण जांचे नहीं हो पाई है, शासन को मांग भेजी है।