आगरा में दो और कोरोना के केस मिलने से खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले दो कोरोना संक्रमित मिले थे । अभी आगरा में चार कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
एक बार फिर देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आगरा में आज दो नए कोरोना संक्रमित मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पिछले 15 दिन में करीब 150 विदेशी भारतीय आए हैं। इनमें से 40 की जांच हो चुकी है अन्य की ट्रेसिंग की जा रही है। विभाग महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथी ही सीएमओ ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक होना पड़ेगा।