Home » शादी समारोह के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक की हुई मौत के मामले में दुल्हन का भाई नामज़द

शादी समारोह के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक की हुई मौत के मामले में दुल्हन का भाई नामज़द

by admin
Bride's brother named in case of Chief Ticket Inspector's death during wedding ceremony

Agra. खेरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास स्थित मिलन वाटिका मैरिज होम में मंगलवार की आधी रात को शादी समारोह के दौरान रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक मनोज मिश्रा की हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में नामजद तहरीर दी जिसके बाद शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

दुल्हन के भाई को किया गया नामजद

मृतक के परिजनों ने शाहगंज थाने में तहरीर देकर दुल्हन के भाई, उसके दो दोस्त और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिससे हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।

मंगलवार रात की है घटना

शादी समारोह के दौरान घराती और बराती पक्ष के कुछ युवक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस अर्जुन नगर क्षेत्र का निवासी मनोज मिश्रा की मौत हो गयी है। पड़ोसी की बेटी की जिस लड़की से शादी हो रही थी वो मनोज के परिचित थे। 12 बजे के बाद लड़का और लड़की पक्ष के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसी बीच बचाव में मनोज मिश्रा की जान चली गई।

वर-वधू दोनों पक्ष ने बनाया निशाना

मृतक के परिजनों का कहना है कि बीच-बचाव करने के दौरान लड़का और लड़की दोनों ही पक्षों ने मनोज मिश्रा पर हमला बोला। ऐसा लगता था कि जानबूझकर ही उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया गया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles