Home » आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, बीते 24 घंटे में हुई 3 मौतें

आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, बीते 24 घंटे में हुई 3 मौतें

by admin
Corona continues to wreak havoc in Agra, 3 deaths in last 24 hours

ताज नगरी में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है लेकिन अब विगत दिनों से कम आंकड़े नजर आने लगे हैं। आगरा में मंगलवार को 252 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 24054 पर पहुंच चुकी है।

वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 1961है। बीते 24 घंटे में 4578 सैंपल के सापेक्ष 252 कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 227 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। अब तक कुल 21787 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

आगरा में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 306 है। आगरा में कोरोनावायरस की जांच के लिए 792590 सैंपल लिए जा चुके हैं। अलावा इसके क्योर रेट बढ़ कर 90.58 फ़ीसदी पहुंच चुका है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 मौतें हुई हैं।

Related Articles