Home » आगरा में कोरोना के चलते मरीजों की मौत का सिलसिला जारी, 13 नए केस आये

आगरा में कोरोना के चलते मरीजों की मौत का सिलसिला जारी, 13 नए केस आये

by admin
Death of patients continues in Agra due to corona, 13 new cases came

Agra. कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आ रही हो लेकिन मौत के आकड़ो में कोई कमी नहीं आ रही है। कोरोना संक्रमण से प्रतिदिन किसी न किसी की मौत हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित के 13 नए मामले सामने आए है तो वहीं तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को मौत का आंकड़ा दो था लेकिन मंगलवार को इस आंकड़े में इजाफा हुआ।

प्रशासन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7705 लोगों की जांच की गई जिसमें में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।

जिला प्रशासन प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 1004970 लोगों की कोविड जांच हो चुकी है। कुल 25716 मरीज मिले हैं जिनमें 25044 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर लगभग 97.35 फीसदी है। वर्तमान में सक्रिय केस 240 हैं जबकि मौत का आंकड़ा 432 हो गया है। आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 97.35 है। आगरा में अब केवल 240 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles