आगरा। थाना एत्माद्दौला में कालिंदी विहार स्थित श्रीजी हॉस्पिटल के संचालक ने फेसबुक पर यमुनापार के अवैध अस्पतालों के खिलाफ एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने आगरा सीएमओ से अवैध अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने और उनकी जांच करने की बात कही। बस उन्हें यह पोस्ट डालना मंहगा पड़ गया। उनका आरोप है कि कालिंदी विहार के ही एक अस्पताल के संचालक ने उन्हें फेसबुक पर गालियां दी, साथ ही उनके घर आकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद पीड़ित ने थाना एतमादुद्दौला में कल रात तहरीर भी दी, पुलिस जांच कर रही है। वहीं पीड़ित ने सोशल मीडिया अपना वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल बुधवार 28 अप्रैल को यमुना पार के श्रीजी हॉस्पिटल के संचालक और ईएनटी सर्जन संजय चौहान ने फेसबुक पर कल एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि “आगरा के कालिन्दी विहार व रामबाग में अवैध रूप से हॉस्पिटल चल रहे हैं, उन्होने कोविद की मान्यता बहुत ही आसानी से CMO office से प्राप्त कर ली, CMO साहब ने उनको बिना कुछ सोचे समझ कर कोविड अस्पताल का दर्जा दे दिया। @myogiadityanath @narendramodi”. बस इसी पोस्ट के बाद का चौहान हॉस्पिटल के संचालक डॉ भूपेन्द्र चौहान ने उन्हें कॉल किया और तमाम गालियां दी व जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर पीड़ित ने तुरंत कॉल काट दिया।
घटना के बाद संजय ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘चौहान हॉस्पिटल का मालिक डॉ. भूपेंद्र मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसका जिम्मेदार भूपेंद्र चौहान होगा।’
देर शाम को पीड़ित ने थाना एतमादुद्दौला में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी। उनका कहना है कि जब आज सुबह तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं कि तो उन्होंने न्याय पाने के लिए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उन्होंने फेसबुक के वह स्क्रीनशॉट भी डाले हैं जिसमें उन्हें गाली व धमकी दी जा रही है।