Home » आगरा में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 24 घंटों में 9 संक्रमित की मौत

आगरा में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, बीते 24 घंटों में 9 संक्रमित की मौत

by admin
Continuation of deaths did not stop in Agra, 9 infected died in last 24 hours

आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा। आगरा में शनिवार को मिले नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से काफी हद तक घट चुकी है लेकिन मौतों का आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। बीते कई दिनों से लगातार प्रति दिन 9-10 मरीजों की मौत हो रही है जबकि पूर्व में मरने वालों की संख्या 3-5 थी।

अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बीते चौबीस घंटों में 6141 कोरोना सैंपल के सापेक्ष 57 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 24 घंटों में 137 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वहीं वर्तमान में सक्रिय कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से कम हो चुकी है। यह संख्या अब 980 बताई गई। बीते 24 घंटों में कोरोना से फिर 9 मौतें हुई हैं।

अब तक कोरोना के कुल 25314 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। जबकि 23971 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 363 पर पहुंच गया है।अब तक कोरोना के 8,53,785 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल क्योर रेट भी बढ़कर 94.69 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles