Firozabad. बीती रात पचोखरा थाना क्षेत्र में एसओजी टीम और क्षेत्रीय पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससें वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि 25 हजार के इनामी बदमाश करीब 3 माह पहले पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था।

एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि पर थाना पचोखरा क्षेत्र में इनामी बदमाश ऋषिपाल आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने घेरावन्दी की और इनामी बदमाश को गांव धर्मपुर के समीप घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि तीन माह पहले पेशी पर ले जाते समय बदमाश ऋषिपाल यादव निवासी नगला चंद्र हंस (थाना नगला खंगर) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएससी अजय कुमार पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश के खिलाफ विभिन्न मामलों में लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं।