81
Agra. आधी आबादी के प्रति बढ़ते अपराध को आगरा पुलिस सजग नजर आ रही है। थाना शाहगंज पुलिस ने नाबालिग के साथ गंदी बात करने के साथ छेड़खनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया।
पूरा मामला थाना शाहगंज से जुड़ा हुआ है। हाल ही में थाना शाहगंज में एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक युवक छेड़खानी करता है और जीना मुहाल कर दिया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी में दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी हो जाने से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।